Posts

प्रणाम

 सनातन संस्कृति मे किसी का भी अभिवादन प्रणाम के उद्बोधन के साथ किया जाता है देव भाषा संस्कृत मे अभिवादन को प्रणाम से किया जाता रहा है देवताओ ने भी एक दूसरे का सम्मान प्रणाम के साथ किया जाता था जिसका आज के समय मे अलग अलग भाषा मे अलग अलग ढंग से लिया जाने लगा जो मूल प्रणाम को ही उधगोष् करता है इसलिए हमे उसी सनातन प्रणाम की और चलना चाहिए जो हमारी संस्कृती हुआ करती थी इश्लिये हमे सनातन प्रणाम संस्कृती की और फिर से चलना चाहिए !! प्रणाम!!